हमीरपुर,
हमीरपुर जिला के टौणी देवी कस्बे में रविवार को तारा रत्न मेमोरियल दो दिवसीय अंडर 19 बॉयज बास्केटबाल टूर्नामेंट शुरू हो गया प्रदेश भर से करीब 12 टीमें हिस्सा लेने टौणी देवी पहुंची हुई है। टूर्नामेंट की ओपनिंग प्रसिद्ध शिक्षाविद विक्रम सिंह राणा ने की। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन बबली, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉक्टर राजीव , विजय बहल, तिलक राज बहल, राज कुमार बहल, ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर , ग्राम पंचायत टपरे के प्रधान दीवान चंद, शक्ति चंद. इंस्पेक्टर प्यार चंद , महादेव, जगदीश चौहान, बलवंत चौहान , अमरनाथ चौहान , अनंत राम परमार, हंसराज, मदन लाल,पुरुषोत्तम सिंह चौहान, एमएस डोगरा सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। विजेता टीम को 15 हजार रूपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 13 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बास्केटबाल गेम से जुड़े क्षेत्र के पुराने खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।
टौणी देवी, हारसीपत्तन, मंडी , सरकाघाट ने जीते अपने अपने मैच
टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मैचों में टौणी देवी ने हारोली को 42-33, हारसीपत्तन ने शिमला को 45-29 , मंडी ने बिलासपुर को 50-27 तथा सरकाघाट ने कांगड़ा को 56-52 से हराकर अपने अपने मैच जीत लिए। उधर खबर लिखे जाने तक हारसीपत्तन और हमीरपुर की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने मिल रही थी।